भारतीय जनता पार्टी ने आख़िरकार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव में उतार ही दिया। भोपाल संसदीय सीट 1989 से अब तक कभी नहीं हारने वाली बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को चुनौती देने के लिए उस व्यक्ति को चुना, जिस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। साध्वी लंबे समय तक जेल में रहने के बाद फ़िलहाल ज़मानत पर हैं, पर उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलेगा, यह साफ़ है। ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझ कर उस उग्र हिन्दुत्व को उभारना चाहती है, जिसकी काट मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास नहीं है।