केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के एनडीए में बने रहने को लेकर छाई धुंध अब पूरी तरह छंट गई है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच बिहार में सीटों के बंटवारे के ऐलान के साथ ही एनडीए में टूट का खतरा पूरी तरह टल गया है। अब बीजेपी अपने गठबंधन को बचाने में पूरी तरह कामयाब हो गई है। सीटों के बंटवारे के मुताबिक़, बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर और एलजेपी 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा बीजेपी रामविलास पासवान को असम से राज्यसभा में भेजेगी।