केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के एनडीए में बने रहने को लेकर छाई धुंध अब पूरी तरह छंट गई है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच बिहार में सीटों के बंटवारे के ऐलान के साथ ही एनडीए में टूट का खतरा पूरी तरह टल गया है। अब बीजेपी अपने गठबंधन को बचाने में पूरी तरह कामयाब हो गई है। सीटों के बंटवारे के मुताबिक़, बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर और एलजेपी 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा बीजेपी रामविलास पासवान को असम से राज्यसभा में भेजेगी।
बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर, एलजेपी 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
- बिहार
- |
- |
- 23 Dec, 2018
एनडीए के साझेदारों में बिहार में लोकसभा चुनावों की सीटों पर सहमति बन गई है। समझा जाता है कि इससे सभी दल संतुष्ट हैं और किसी तरह का मतभेद नहीं रहा।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने सहयोगी दलों के नेताओं बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ उनके सांसद बेटे और उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में यह एलान किया। सीटों के बंटवारे के ऐलान के साथ ही के साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार की लगभग सभी सीटें इस बार एनडीए जीतेगा। लोकसभा की 6 सीटों के साथ ही एक राज्य सभा सीट मिलने से खुश रामविलास पासवान ने भी अमित शाह के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि इस बार बिहार की सभी सीटें एनडीए जीतेगा।