राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आज बहुत आक्रामक दिखे। उनका लहज़ा काफ़ी तल्ख़ था और तेवर तीखे। उन्होंने मोदी को कायर, डरपोक कहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें मोहन भागवत के रिमोट कंट्रोल से चलने वाला प्रधानमंत्री क़रार दिया। राहुल गाँधी ने ताल ठोक कर दावा किया कि नरेंद्र मोदी इतना डरपोक हैं कि राष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे पाँच मिनट बहस नहीं कर सकते। राहुल ने दावा किया अगर मोदी उनके सामने बहस के लिए आ जाएँ तो सिर्फ़ 2 सवाल सुनकर भाग खड़े होंगे। बात यहीं ख़त्म नहीं हुई़, राहुल ने बाक़ायदा एक्शन करके दिखाया कि मोदी बहस से कैसे भागेंगे।
मोदी डरपोक, पाँच मिनट बहस नहीं कर सकता, भाग जाएगा : राहुल
- चुनाव 2019
- |
- |
- 7 Feb, 2019

राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आज बहुत आक्रामक दिखे। उनका लहज़ा काफ़ी तल्ख़ था और तेवर तीखे। उन्होंने मोदी को कायर, डरपोक कहा। उन्होंने उन्हें मोहन भागवत के रिमोट कंट्रोल से चलने वाला प्रधानमंत्री क़रार दिया।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। राहुल इतने आक्रामक थे कि वह कई बार सामान्य शिष्टाचार की सीमा भी लांंघते रहे। उन्होंने बेहद सख़्त लहज़े में कहा, 'मोदी डरपोक है। वो कायर है।' राहुल ने सम्मेलन में आए लोगों से मुख़ातिब होते हुए कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो उनके सामने सिर्फ़ 5 मिनट, 6 मिनट नहीं बल्कि सिर्फ़ 5 मिनट बहस करके दिखाएँ। भीड़ से आवाज़ आई कि वो हार जाएँगे। इस पर राहुल गाँधी ने कहा, ‘हार नहीं, वह भाग जाएगा।’ राहुल जब भी मोदी का नाम लेते भीड़ से आवाज़ आती ‘चोर है’। इस पर राहुल गाँधी ने बाक़ायदा नारा लगवाया।