राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आज बहुत आक्रामक दिखे। उनका लहज़ा काफ़ी तल्ख़ था और तेवर तीखे। उन्होंने मोदी को कायर, डरपोक कहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें मोहन भागवत के रिमोट कंट्रोल से चलने वाला प्रधानमंत्री क़रार दिया। राहुल गाँधी ने ताल ठोक कर दावा किया कि नरेंद्र मोदी इतना डरपोक हैं कि राष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे पाँच मिनट बहस नहीं कर सकते। राहुल ने दावा किया अगर मोदी उनके सामने बहस के लिए आ जाएँ तो सिर्फ़ 2 सवाल सुनकर भाग खड़े होंगे। बात यहीं ख़त्म नहीं हुई़, राहुल ने बाक़ायदा एक्शन करके दिखाया कि मोदी बहस से कैसे भागेंगे।