कांग्रेस संगठन में पदाधिकारियों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड पर नेताओं के बैठने के लिए जगह की किल्लत हो गई है। जगह की किल्लत की वजह से पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गाँधी को एक ही कमरे में बैठना पड़ रहा है। बुधवार को कांग्रेस दफ़्तर में उस वक़्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब प्रियंका को दिए गए कमरे के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की भी तख्ती लगी दिखी।