सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति का मामला काफ़ी बड़ा होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कृष्ण कौल ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई समेत कॉलिजियम को एक पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, कौल की आपत्ति विशेष तौर पर राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग की जगह दूसरे जज की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजने को लेकर है।
जजों की नियुक्ति के मामले पर जस्टिस कौल ने गोगोई को लिखी चिट्ठी
- देश
- |
- 16 Jan, 2019
सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के मामले को लेकर जस्टिस संजय कृष्ण कौल ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई समेत कॉलिजियम को एक पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई है।

कौल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि जिस क्षेत्र से नंदराजोग के नाम पर विचार हुआ था, वह उस क्षेत्र के वरिष्ठतम जज हैं और अगर उनकी अनदेखी की गई तो इससे बेहद ख़राब संदेश जाएगा। अख़बार के मुताबिक़, जस्टिस संजय कौल ने यह भी लिखा है कि नंदराजोग अत्यंत योग्य जज हैं।
कौल ने साफ़ किया है कि जस्टिस संजीव खन्ना को लेकर उनके मन में कोई दुराग्रह नहीं है और संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के लिए अपने मौक़े का इंतजार कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि कल इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने यह छापी थी कि 12 दिसंबर को हुई कॉलिजियम की बैठक में जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया था।