केद्र सरकार ने रफ़ाल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में हुई 'टाइपिंग की एक ग़लती' की ओर कोर्ट का ध्यान खींचा है। सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया है कि फ़ैसले में छपी इस ग़लती को सुधार लिया जाए क्योंकि टाइपिंग की इस ग़लती के कारण यह ग़लत संदेश निकल रहा है कि सीएजी ने रफ़ाल मामले पर अपनी रिपोर्ट दे दी है और लोक लेखा समिति यानी पीएसी ने इस रिपोर्ट की जाँच कर ली है जबकि सच इसके विपरीत है।
सरकार सुप्रीम कोर्ट से बोली, हमने ऐसा तो नहीं कहा था
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सरकार ने आज स्पष्ट किया कि उसने कभी नहीं कहा कि सीएजी रफ़ाल सौदे पर अपनी रिपोर्ट दे चुकी है और पीएसी उसकी जाँच कर चुकी है। उसके अनुसार यह ग़लती सुप्रीम कोर्ट से हुई है।
