छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया है। बघेल पाटन सीट से विधायक हैं और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। बघेल ने ज़मीन पर सगंठन को मजबूत किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने रमन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई। कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटों पर जीत दर्ज की है। पिछले 15 साल से राज्य में बीजेपी की सरकार थी। रायपुर में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बघेल के नाम की घोषणा की।