राहुल गांधी ने आदिवासी भाई-बहनों को देश का 'असली मालिक' बताया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जमीन और जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए। बीजेपी द्वारा आदिवासियों की जगह 'वनवासी' शब्द इस्तेमाल किए जाने की भी राहुल ने आलोचना की और कहा कि इसमें विकृत तर्क है। कांग्रेस नेता रविवार को वायनाड में भाषण दे रहे थे। वह वहाँ दो दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले शनिवार को कलपेट्टा में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि वायनाड मेरे परिवार जैसा है। उन्होंने कहा था, 'वे यह नहीं समझते कि जितना वे मुझे आपसे अलग करने की कोशिश करेंगे, रिश्ता उतना ही मजबूत होगा। अयोग्यता ने वायनाड के साथ मेरे रिश्ते को और मजबूत बना दिया है।'