नूंह से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित पलवल के पोंडरी गांव में आयोजित हिन्दू महापंचायत में पुलिस अधिकारी रविवार 13 अगस्त को असहाय होकर नफरती भाषण सुनते रहे। किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं कि वो किसी भी वक्ता को चुप करा सके। एनडीटीवी, इंडियन एक्सप्रेस और इंडिया टुडे ने पलवल के हिन्दू महापंचायत में दी गई हेट स्पीच की विस्तृत रिपोर्टिंग की है।
हिन्दू महापंचायत में जमकर नफरती भाषण, खास समुदाय को खुली धमकियां
- देश
- |
- |
- 13 Aug, 2023
पलवल के गांव में आयोजित हिन्दू महापंचायत में रविवार 13 अगस्त को खुलकर सरकार की शर्तों को तोड़ा गया। खुले आम हेट स्पीच यानी नफरती भाषण हुए और समुदाय विशेष के लोगों को संगीन धमकियां दी गईं। हालांकि पलवल पुलिस के अधिकारियों ने महापंचायत के आयोजकों से साफ शब्दों में हेट स्पीच के लिए मना किया था लेकिन वक्ता माने नहीं। पुलिस ने अभी तक हेट स्पीच को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। रविवार की महापंचायत के बाद इलाके में तनाव बढ़ सकता है।
