loader

दरभंगा एम्स पर पीएम ने 'झूठ' बोला? केंद्रीय मंत्री से भिड़े तेजस्वी

दरभंगा में एम्स पर प्रधानमंत्री मोदी के दावे को लेकर तेजस्वी यादव ने तीख़ा हमला किया है। जब पीएम की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बचाव में आए और 'विकास की राजनीति' करने का आरोप लगाया तो तेजस्वी ने अदृश्य विकास कहकर मोदी सरकार पर तंज कसा। 

तेजस्वी यादव ने मांडविया के ट्वीट पर कहा, 'यह कैसी अदृश्य विकास की राजनीति है जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक एम्स के लिए जगह तय नहीं की है और आदरणीय प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वहां एम्स खुल गया है?'

नीतीश सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पीएम मोदी दरभंगा में एम्स खोलने का झूठा श्रेय ले रहे हैं और उन पर लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने मनसुख मंडाविया पर इस मामले पर पत्र या अनुरोध का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में कहा, 'जून महीने में हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से टेलीफोन पर बात की, उनसे इसे मंजूरी देने का अनुरोध किया और आशा के साथ पत्र भी लिखा, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई।

ताज़ा ख़बरें
इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा था और उनसे निर्माण के लिए उचित जगह उपलब्ध कराने को कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि मोदी सरकार विकास की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा था कि एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली ज़मीन दी। इसके साथ मंडाविया ने एक पत्र भी साझा किया था।

मंडाविया ने केंद्र सरकार का 26 मई का एक पत्र भी पोस्ट किया, जिसमें बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित वैकल्पिक साइट पर चिंता जताते हुए इसे एम्स के निर्माण के लिए 'उपयुक्त नहीं' बताया गया। उन्होंने कहा था, 'आप मुझे बताएं कि ज़मीन क्यों बदली गई, किसके हित में बदली गई?'

इसी के जवाब में अब तेजस्वी यादव ने कहा है, 'जिस काल अवधि का आप वर्णन कर रहे हैं उस वक़्त से लेकर पूर्व के कई वर्षों तक बिहार में बीजेपी के ही स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। शायद आप उनकी असफलता को इंगित कर रहे हैं।' 

राजनीति से और ख़बरें

तेजस्वी ने दावा किया, 'बिहार सरकार ने शोभन बाईपास जैसी बेहतर लोकेशन पर निःशुल्क 151 एकड़ भूमि केंद्र को हस्तांतरित की है जिसमें मिट्टी भराई का 300 करोड़ अतिरिक्त व्यय भी राज्य सरकार वहन कर रही है।' 

मंडाविया के 'विकास की राजनीति' तंज को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'हम सकारात्मक एवं विकासोन्मुख राजनीति करते हैं इसलिए हमने दरभंगा सहित अन्य ज़िलों को इसका संपूर्ण लाभ मिले तभी सबसे उपयुक्त स्थल चयन किया है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से केंद्र की अभी तक स्वीकृति नहीं मिली।'

तेजस्वी यादव ने आज अपने ट्वीट में दावा किया कि बिहार सरकार दरभंगा में ही 1946 में स्थापित एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 3,115 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक आधुनिक भवन और एक आवासीय परिसर के साथ 2,500 बिस्तरों वाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कर रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें