जाने-माने अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। सिद्धांत कपूर की गिरफ्तारी ड्रग्स लेने के चलते हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की। पुलिस ने एमजी रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। इस होटल में एक पार्टी रखी गई थी।