loader
हुबली में गुरुवार को पीएम मोदी का रोडशो।

कर्नाटकः हुबली रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध 

कर्नाटक में आज गुरुवार 12 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लग गई। प्रधानमंत्री गुरुवार को हुबली में रोड शो कर रहे थे। उसी दौरान सुरक्षा में सेंध लगने की घटना हुई। कर्नाटक में अगले तीन महीनों में विधानसभा चुनाव हैं और इसी के मद्देनजर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता इस समय राज्य के दौरे पर लगातार आ रहे हैं। 

हुबली में पीएम के रोड शो के दौरान एक लड़का अचानक ही सुरक्षा कर्मियों की नजरों के सामने पीएम के काफिले में आ घुसा। उसके हाथ में एक माला थी, जो शायद वो पीएम मोदी को पहनाने आया था। पीएम उस समय एक एसयूवी के फुटबोर्ड पर खड़े थे। वो उनके करीब जा पहुंचा। प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह एसपीजी ने उस लड़के को पकड़ लिया। हालांकि वीडियो में पीएम मोदी को माला लेते हुए और अपनी कार की बोनट पर रखते हुए दिखाया गया है। 
ताजा ख़बरें
अभी यह साफ नहीं है कि वो लड़का इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद प्रधानमंत्री के इतने करीब कैसे पहुंच गया। उस समय सैकड़ों लोग सड़क पर पीएम मोदी के स्वागत में खड़े थे, लेकिन वे बैरिकेड्स के पीछे थे। ऐसे में इस लड़के का बैरिकेड्स पार कर सड़क पर आना और पीएम मोदी के काफिले में घुसने की घटना साधारण नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम को 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए हैं। उद्घाटन से पहले हवाईअड्डे से रेलवे खेल मैदान तक रोड शो निकाला गया था। 
प्रधानमंत्री की पांच स्तरीय सुरक्षा होती है जिसमें सबसे बाहरी परत राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होती है। पिछले साल पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। पंजाब में 5 जनवरी को एक चुनावी रैली के लिए फिरोजपुर जाने के दौरान, प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री के काफिले को एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट के लिए रोक दिया गया था।
बाद में मामला अदालत पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सुरक्षा उल्लंघन की जांच कर रही एक समिति ने पंजाब पुलिस की ओर से खामियां पाईं। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा ​​की अगुआई वाली पांच सदस्यीय समिति ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मजबूत करने के उपाय सुझाए थे।
कर्नाटक से और खबरें

पीएम का कर्नाटक दौरा

हालांकि प्रधानमंत्री स्तर का नेता यूथ फेस्टिवल में नहीं जाता है लेकिन पीएम मोदी ने कर्नाटक में हो रहे यूथ फेस्टिवल का निमंत्रण स्वीकार किया। कर्नाटक में मार्च में विधानसभा चुनाव घोषित होने वाले हैं। दक्षिण भारत के प्रवेश द्वार माने जाने वाले कर्नाटक में बीजेपी ने सत्ता बहुत जद्दोजहद के बात पाई है। अभी जो राजनीतिक हालात कर्नाटक में हैं, वो बीजेपी के अनुकूल नहीं हैं। कर्नाटक बीजेपी में काफी मतभेद हैं। तमाम राज्यों में बीजेपी मोदी मैजिक के सहारे जीतते आई है। कर्नाटक में भी चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पीएम को धीरे-धीरे सामने ला रही है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष कर्नाटक का चुनाव के मद्देनजर कई दौरा कर चुके हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें