कर्नाटक में आज गुरुवार 12 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लग गई। प्रधानमंत्री गुरुवार को हुबली में रोड शो कर रहे थे। उसी दौरान सुरक्षा में सेंध लगने की घटना हुई। कर्नाटक में अगले तीन महीनों में विधानसभा चुनाव हैं और इसी के मद्देनजर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता इस समय राज्य के दौरे पर लगातार आ रहे हैं।