कर्नाटक पुलिस ने आपत्तिजनक एनिमेटेड वीडियो मामने में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को तलब किया है। उनके साथ ही आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कर्नाटक पुलिस की यह कार्रवाई कर्नाटक बीजेपी द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर की जा रही है।
बीजेपी के विवादित वीडियो पर कर्नाटक पुलिस ने किया जेपी नड्डा को तलब
- कर्नाटक
- |
- |
- 8 May, 2024
कर्नाटक भाजपा द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम को लेकर एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर अब बीजेपी अध्यक्ष और आईटी सेल हेड की मुश्किल बढ़ गई है। जानिए, कर्नाटक पुलिस ने क्या निर्देश दिया है।

कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एनिमेटेड वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण पर जारी विवाद को मुद्दा बनाया गया है लेकिन वीडियो मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस को आपत्तिजनक रूप से पेश करता है। इसके ख़िलाफ़ शिकायत के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।