loader
फाइल फोटो

बीजेपी के विवादित वीडियो पर कर्नाटक पुलिस ने किया जेपी नड्डा को तलब

कर्नाटक पुलिस ने आपत्तिजनक एनिमेटेड वीडियो मामने में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को तलब किया है। उनके साथ ही आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कर्नाटक पुलिस की यह कार्रवाई कर्नाटक बीजेपी द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर की जा रही है।

कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एनिमेटेड वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण पर जारी विवाद को मुद्दा बनाया गया है लेकिन वीडियो मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस को आपत्तिजनक रूप से पेश करता है। इसके ख़िलाफ़ शिकायत के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। 

ताज़ा ख़बरें

बीजेपी की राज्य ईकाई के उस वीडियो के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि यह वीडियो न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि एससी, एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत अपराध भी है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि इस वीडियो से समुदायों के बीच दुश्मनी, नफरत और दुर्भावना भड़क सकती है। उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को डराने का आरोप भी लगाया था। 

बीजेपी की ओर से जो एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया गया था उसमें एससी, एसटी और ओबीसी को एक घोंसले में अंडे के रूप में दिखाया गया। वीडियो में कांग्रेस नेताओं को एक मुस्लिम लिखा बड़ा अंडा रखते दिखाया गया। इसके बाद अंडे से बच्चे निकलते हैं। कांग्रेस नेताओं को सिर्फ़ बड़े को फंड खिलाते दिखाया गया। बाद में वह बड़े अंडे से निकला बच्चा, बाक़ी अंडों से निकले बच्चों को बाहर फेंक देता है। इस तरह फंड के माध्यम से एससी, एसटी और ओबीसी के मुकाबले मुस्लिम समुदाय का पक्ष लेते हुए दिखाया गया है। 

इस मामले में चुनाव आयोग ने भी अब कार्रवाई की है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को ही कर्नाटक भाजपा के विवादित वीडियो को हटाने का आदेश सोशल मीडिया साइट एक्स को दिया है। चुनाव आयोग ने इस बात पर आपत्ति जताई कि जब कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे हटाने का निर्देश दिया था तो उनके आदेश का पालन नहीं किया गया। 
कर्नाटक से और ख़बरें

चुनाव आय़ोग का यह निर्देश ऐसे दिन जारी हुआ जिस दिन कर्नाटक की बाक़ी रही 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे थे। कर्नाटक की अन्य 14 संसदीय सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका था। यानी जब तक वीडियो हटाया गया तब तक पूरे राज्य में वोट डाले जा चुके थे। 

बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कर्नाटक भाजपा द्वारा मुसलमानों, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को निशाना बनाकर पोस्ट किए गए एक एनिमेटेड वीडियो को हटाने के लिए कहा गया था।

चुनाव आयोग द्वारा उसी दिन पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई शुरू करने के लिए कहने के बाद सीआईडी के साइबर विंग ने 5 मई को नोटिस जारी किया था। वीडियो के संबंध में कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें