हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कर्नाटक के यादगीर में स्थित सुरापुरा तालुक के सरकारी कॉलेज में छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी।
कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का पालन करें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और परीक्षा हॉल के बाहर निकल गईं।
हिजाब बैन: कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक में परीक्षाओं का बहिष्कार
- कर्नाटक
- |
- 15 Mar, 2022
छात्राओं से कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का पालन करने को कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और परीक्षा हॉल के बाहर निकल गईं।

उन्होंने कहा कि कुल 35 छात्राएं कॉलेज के बाहर चली गईं। छात्राओं ने कहा कि वे फैसले को लेकर अपने माता-पिता से बात करेंगी और इस बात का फैसला करेंगी कि क्या उन्हें हिजाब पहने बिना कक्षाओं में जाना चाहिए।