रिलायंस से मदद हासिल वाली करने वाली एक न्यूज़ मीडिया कंपनी NEWJ ने फेसबुक पर बीजेपी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया था। अल ज़ज़ीरा ने एक रिपोर्ट में इसका दावा किया है। अल ज़ज़ीरा ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले NEWJ नाम के एक फेसबुक पेज पर बीजेपी के समर्थन में झूठे दावे करने वाली खबरें चलाई गईं।
NEWJ ने किया बीजेपी का प्रचार, फ़ेसबुक ने दी अनुमति: रिपोर्ट
- देश
- |
- 15 Mar, 2022
अल ज़ज़ीरा की रिपोर्ट कहती है कि 2019 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की पहुंच और लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए NEWJ के द्वारा फेसबुक पर विज्ञापनों के रूप में लाखों रुपए की रकम खर्च की गई।

अल ज़ज़ीरा के मुताबिक, एक खबर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को NEWJ के फेसबुक पेज पर अपने भाषण में यह कहते हुए दिखाया गया था कि उन्होंने आतंकवादी मसूद अजहर को अजहर जी कहा था। उस दौरान राहुल गांधी के इस भाषण को सिर्फ 4 दिन में 6.30 लाख व्यूज भी मिले थे।
NEWJ का नाम न्यू अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म लिमिटेड है और यह रिलायंस जियो की एक सहायक कंपनी है।