कर्नाटक में हिजाब विवाद के मामले में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा है कि हिजाब पहनना इसलाम की एक अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है। इसके साथ ही इसने कहा है कि हिजाब पहनने को रोकना धार्मिक स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी का उल्लंघन नहीं है। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के समक्ष कक्षाओं में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों का बचाव किया।