बेंगलुरु में एक इंजीनियरिंग छात्र ने कथित तौर पर रिकवरी एजेंटों द्वारा परेशान किए जाने से आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने यही आरोप लगाया है। उस छात्र ने तीन इंस्टैंट लोन ऐप से उधार लिए थे और वह उधार के पैसे भुगतान करने में विफल रहा था।
इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या, 'इंस्टैंट लोन ऐप वाले कर रहे थे परेशान'
- कर्नाटक
- |
- 13 Jul, 2023
बेंगलुरु में इंजीनियरिंग छात्र की आत्महत्या के लिए परिवार ने इंस्टैंट लोन ऐप को ज़िम्मेदार ठहराया है। जानिए, परिवार ने क्या आरोप लगाया है।

इंस्टैंट लोन ऐप युवाओं को काफ़ी आकर्षिक करने वाली होती हैं और वे आम तौर पर ऊँची ब्याज दरों पर छोटी-छोटी रक़म मुहैया कराते हैं। बैंकिंग सिस्टम की तरह कागजात के लिए चक्कर नहीं लगाने होते हैं और इन ऐप पर तो यहाँ तक दावा किया जाता है कि 'तीन मिनट में हजारों या लाखों तक का लोन लें'। ज़रूरतमंद लोग इस लुभावने ऋण के चक्कर में फँस जाते हैं।