देश भर से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि राज्यों में कोरोना वायरस के टीके की काफ़ी कमी है। ऐसे वक़्त में केंद्र सरकार पर टीकों की किल्लत को दूर करने का जबरदस्त दबाव है और राज्य सरकारों की ओर से टीके कम होने की बात का उसके पास कोई जवाब नहीं है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने झुंझलाहट में एक अजीब बयान दिया है।
वैक्सीन न मिलने पर क्या हम ख़ुद को फांसी लगा लें?: केंद्रीय मंत्री
- कर्नाटक
- |
- 14 May, 2021
देश भर से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि राज्यों में कोरोना वायरस के टीके की काफ़ी कमी है। ऐसे वक़्त में केंद्र सरकार पर टीकों की किल्लत को दूर करने का जबरदस्त दबाव है

गौड़ा ने गुरूवार को बेंगलुरू में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अदालत ने अच्छे इरादे से कहा है कि देश में हर शख़्स को टीका लगाया जाना चाहिए। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कल को अदालत अगर कह दे कि आपको इतनी वैक्सीन देनी हैं और अगर इन्हें न बनाया जा सके तो क्या हमें ख़ुद को फांसी पर लटका लेना चाहिए।”