कर्नाटक के यादगिर में तबादले के बाद एक दलित पुलिसकर्मी की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस विधायक और उनके बेटे फँस गए हैं। कांग्रेस विधायक चन्नारेड्डी तन्नूर और उनके बेटे पंपनागौड़ा तन्नूर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है। उनपर अपमान करने, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए गए हैं। शिकायत की गई है कि तबादला से बचने के लिए पुलिसकर्मी से लाखों रुपये मांगे गए थे। दलित पुलिसकर्मी की आत्महत्या के बाद दलित संगठनों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए।