बीजेपी ने कांग्रेस पर डेयरी सहकारी अमूल की कर्नाटक में मौजूदगी को लेकर 'ग़लत सूचना अभियान' चलाने का आरोप लगाया। इसने कहा कि उसने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को मजबूत करने के लिए विपक्षी पार्टी से कहीं अधिक काम किया है, जिसके उत्पाद नंदिनी ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं। अमूल के कर्नाटक के बाज़ार में प्रवेश करने की ख़बरों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि साज़िश के तहत कर्नाटक का अपना ब्रांड ख़त्म हो जाएगा। उसने गृहमंत्री अमित शाह से पूछा था कि क्या अमूल को कर्नाटक के बाज़ार में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।