जाने माने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने एक बच्चे के होठों को चूमने और उसे "अपनी जुबान (जीभ) चूसने" के लिए कहने पर माफी मांगी है। बौद्ध आध्यात्मिक नेता ने उस लड़के और उसके परिवार से माफी मांगी है। दलाई लामा का यह माफीनामा तब सामने आया, जब इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर उसकी जबरदस्त आलोचना होने लगी। उनकी टीम ने कहा कि दलाई लामा "अक्सर लोगों से मिलते वक्त हंसी मजाक करते हैं मनोरंजक तरीके अपनाते हैं।