देश में
कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक साल के अंतराल के बाद अचानक से बढ़ रहे
कोविड़ ने सरकार से लेकर जनता के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। इसको देखते
हुए सरकार ने सुरक्षा कारणों और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो दिन की
मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। सोमवार और मंगलवार को पूरे देश में इसका आयोजन किया
जा रहा है।
इसमें सरकारी और निजी दोनों ही
तरह के अस्पतालों को शामिल होने के लिए कहा गया है। तैयारियों की समीक्षा के लिए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी हरियाणा के झज्जर एम्स पहुंचे।
सात अप्रैल
को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में मंडाविया नें मंत्रियों को
तैयारियों की निगरानी के लिए अस्पतालों का दौरा करने का आग्रह किया था। ऐसी अपील
जिला प्रशासन से भी की गई थी कि वे आठ और नौ अप्रैल को स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी
करें। सोमवार को आयोजित हुई मॉक ड्रिल के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे
हैं।
ताजाख़बरें
इसमें एम्स झज्जर, पटना के आईजीआईएमएस, चेन्नई के राजीव गांधी जनरल हॉस्पिटल में तैयारियों का जायजा लिया गया।
दस अप्रैल की सुबह तक के ताजा
जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में कोविड के 5880 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय
द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 5300 से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले 6155 मामले सामने आए थे। उससे पहले
शुक्रवार को जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 6,050 नये मामले आए थे। यह संख्या एक दिन पहले गुरुवार को आए 5,335 मामलों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक थी। तब पिछले साल 16 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 6,000 का आंकड़ा पार किया था।
बढ़ते
मामलों को देखते हुए तीन राज्यों केरल, हरियाणा
और पुडुचेरी ने एहतियात के तौर पर अपने यहां
पब्लिक स्पेस में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य
विभाग ने जनता से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने का आग्रह किया है। जिला प्रशासन और
पंचायतों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इसे राज्य के सभी
हिस्सों में लागू किया जाए।
केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी
बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य
मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के
लिए एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि कोविड से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और
जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं।
प्रतिदिन के हिसाब से कोविड मामले 6.91 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं जबकि हफ्ते वार इसके बढ़ने की दर 3.67 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने टीवी
चैनलों से बात करते हुए कहा था कि कोविड म्यूटेशन का पिछला वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 सब-वेरिएंट था, और अब नया एक्सबीबी1.16 सब-वेरिएंट है जो कोविड
संक्रमण के मामलों में वृद्धि का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के
अनुभव से नया सब-वैरिएंट बहुत ज्यादा ख़तरनाक नहीं है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड से बचाव के लिए 'उच्च प्राथमिकता' निर्देश जारी किये हैं, जिसमें अधिकारियों को प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। दिल्ली में अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और डिस्पेंसरियों को स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है।
अपनी राय बतायें