देश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक साल के अंतराल के बाद अचानक से बढ़ रहे कोविड़ ने सरकार से लेकर जनता के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। इसको देखते हुए सरकार ने सुरक्षा कारणों और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो दिन की मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। सोमवार और मंगलवार को पूरे देश में इसका आयोजन किया जा रहा है।
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच तैयारियों की मॉक ड्रिल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सात अप्रैल को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में मंडाविया नें मंत्रियों को तैयारियों की निगरानी के लिए अस्पतालों का दौरा करने का आग्रह किया था। ऐसी अपील जिला प्रशासन से भी की गई थी कि वे आठ और नौ अप्रैल को स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करें।
