देश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक साल के अंतराल के बाद अचानक से बढ़ रहे कोविड़ ने सरकार से लेकर जनता के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। इसको देखते हुए सरकार ने सुरक्षा कारणों और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो दिन की मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। सोमवार और मंगलवार को पूरे देश में इसका आयोजन किया जा रहा है।