बेंगलुरू में एक फ़ेसबुक पोस्ट के बाद हुई हिंसा में स्थानीय कांग्रेस विधायक के घर को भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। हिंसा के बाद विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति सामने आए हैं। विधायक ने कहा है कि वह इस घटना से बुरी तरह आहत हैं। यह घटना मंगलवार रात को हुई थी।
बेंगलुरू हिंसा: कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘मेरा घर क्यों जलाया?’
- कर्नाटक
- |
- 17 Aug, 2020
बेंगलुरू में एक फ़ेसबुक पोस्ट को लेकर हुई हिंसा के बाद विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति सामने आए हैं। विधायक ने कहा है कि वह इस घटना से बुरी तरह आहत हुए हैं।

उग्र भीड़ ने विधायक के घर के अलावा दो पुलिस थानों और कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। घटना में तीन लोगों की मौत के साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
विधायक ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा, ‘उन्होंने मेरे घर पर हमला क्यों किया? मैंने क्या किया था? कोई ग़लती? अगर मैंने कोई ग़लती की थी तो आप पुलिस या मीडिया के पास जा सकते थे। मैंने कुछ नहीं किया, इसलिए यह हमला मुझे बहुत दुखी करने वाला है।’ यह हिंसा विधायक के भतीजे द्वारा की गई फ़ेसबुक पोस्ट के बाद हुई थी।