मंगलवार, 15 अक्टूबर को झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी से एक ऐसा सवाल पूछा, जो उनके लिए मुश्किल भरा माना गया। जेएमएम ने एक्स पर सवालिया लहजा में पूछा- बीजेपी में सीएम पद का चेहरा कौन- बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन या मधु कोड़ा?
हेमंत सोरेन के सामने बीजेपी का सीएम का चेहरा कौन?
- झारखंड
- |
- |
- 16 Oct, 2024

बीजेपी में राँची से दिल्ली तक झारखंड में सीएम चेहरे पर मंथन चल रहा है, लेकिन पार्टी अभी तक यह तय क्यों नहीं कर पा रही है? क्या उसके पास इसका कोई विकल्प है?
हालांकि जेएमएम के कई बड़े नेता पहले भी यह सवाल उठाते रहे हैं। अब चुनाव के दौरान यह सवाल बीजेपी को परेशान करे, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। वैसे, हालिया कई राज्यों के चुनावों में बीजेपी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा सामने नहीं किया है। अलबत्ता राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करने के बाद भी सीएम का नाम तय करने में बीजेपी को कई दिन लगे थे।