प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिनों में दूसरी दफा झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। दो अक्टूबर को वे हजारीबाग में कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनके अलावा वे हजारीबाग में ही बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा महासभा’ को भी संबोधित करेंगे। इस बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम एक खुला पत्र जारी किया है। इसके जरिए सोरेन ने कोयला कंपनियों पर राज्य सरकार का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाए के दावे के साथ कहा है कि झारखंड का यह हक कब मिलेगा?
18 दिनों में पीएम का दूसरा झारखंड दौरा, सोरेन ने क्यों लिखा खुला ख़त?
- झारखंड
- |
- |
- 29 Mar, 2025

झारखंड में संभावित रूप से नवंबर-दिंसबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गहमाहमी शुरू हो गई है। जानिए, पीएम मोदी लगातार दौरे क्यों कर रहे हैं और सोरेन इसकी काट के लिए क्या रणनीति अपना रहे हैं।
हेमंत सोरेन का पक्ष है कि बकाया राशि नहीं मिलना राज्य के विकास में बाधक है। सोरेन ने इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि कोयला कंपनियों को बकाया राशि भुगतान का निर्देश दें, ताकि राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का काम प्रभावित नहीं हो। संसाधनों की कमी को पूर्ण करने के लिए यह भी यह राशि जरूरी है।