भारतीय जनता पार्टी का झंडाबरदार बने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का ‘करप्शन’ उनका पीछा नहीं छोड़ रहा।
बीजेपी के झंडाबरदार मधु कोड़ा का पीछा नहीं छोड़ रहा ‘करप्शन’ का आरोप?
- झारखंड
- |
- |
- 20 Oct, 2024

मधु कोड़ा जब मुख्यमंत्री रहते करोड़ों के घपले- घोटाले में फँसे थे, तब बीजेपी नेता सरयू राय ने ‘कोड़ा लूट राज’ नामक एक किताब भी लिखी थी। इन्हीं मधु कोड़ा की पत्नी अब बीजेपी में हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कोड़ा द्वारा दायर एक आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोयला घोटाला मामले में निचली अदालत द्वारा उनकी दोषसिद्धि के फ़ैसले पर रोक लगाने की मांग की थी, ताकि वह राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ सकें।
कोड़ा की याचिका का जाँच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने विचारणीयता के आधार पर विरोध किया। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने कहा, ‘याचिका खारिज की जाती है।’
जाहिर तौर पर कोर्ट द्वारा इस याचिका को खारिज किए जाने के साथ ही कोड़ा के चुनाव लड़ने की तैयारियों को झटका लगा है। कोड़ा अभी कोल्हान में बीजेपी की चुनावी नैया खेने वालों में शामिल हैं। कोल्हान में बीजेपी का सूखा दूर हो, इसे लेकर पार्टी की उनसे उम्मीदें लगी है।