झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक द्वारा साझा तौर पर जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ी है। दरअसल, इंडिया ब्ल़ॉक ने ‘एक वोट सात गांरटी’ के नाम से जारी इस घोषणा पत्र में कई वैसे मुद्दे और सवालों को नए सिरे से उछाल दिया है, जिसे लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा बीजेपी तथा केंद्र सरकार को लगातार निशाने पर लेती रही है। पूछा जा सकता है कि वे कौन सी गारंटी है, जिन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा अब भी कायम है। दूसरी तरफ़ बीजेपी इंडिया ब्लॉक की इन सात गारंटी से इतनी परेशान क्यों है।