2019 के विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने और लोकसभा चुनावों में आदिवासियों के लिए रिजर्व सभी पांच सीटों पर हार के बाद बीजेपी झारखंड में सत्ता हासिल करने के लिए हर एक दांव आजमाने में जुटी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पार्टी वैसे ही उत्साह में है। बीजेपी के सबसे बड़े ब्रांड नरेंद्र मोदी की झारखंड चुनाव पर सीधी नजर है। दूसरी तरफ झारखंड में सत्तारूढ़ कांग्रेस चुनावी लड़ाई से पहले ही लड़खड़ाती दिख रही है।