आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच की लड़ाई में पल रहा कश्मीर का बचपन तेज़ी से बदल रहा है। बम विस्फोट, मुठभेड़, अपहरण, पेलेट गन और गोलीबारी के बीच बढ़ रहे बच्चों का रुझान उस तरह के खेलों की ओर हो रहा है, जो शेष भारत में नहीं खेले जाते या कश्मीर में भी पहले नहीं खेले जाते थे। इन खेलों में आतंकवाद की छाप दिखती है, बच्चों में मन पर हिंसा का बढ़ता प्रभाव दिखता है।
कश्मीर में बच्चे क्यों खेल रहे हैं आतंकवादी-मिलिट्री का खेल?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 14 Oct, 2019
कश्मीर के बच्चों के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है मुजाहिद यानी आतंकवादी का खेल। आतंकवाद और हिंसा की छाप उनके मनोविज्ञान को प्रभावित कर रही है। यह हाल दुनिया के तमाम कॉनफ्लिक्ट ज़ोन का है।
