रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों से कहा कि उन्हें कोई गलती नहीं करनी चाहिए जिससे किसी भारतीय को नुक़सान पहुँचे।
जम्मू कश्मीर: आतंकियों से लड़ें पर नागरिकों को नुक़सान न पहुँचाएँ: राजनाथ
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 27 Dec, 2023
पूछताछ के दौरान हिरासत में 3 नागरिकों की मौत और अन्य 5 नागिरकों के उत्पीड़न के विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर पहुँचे। जानिए, आतंकवादी कार्रवाई और नागरिकों के नुक़सान को लेकर उन्होंने क्या कहा।

रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती जिले राजौरी में सैनिकों से कहा, 'आप देश के रक्षक हैं। लेकिन मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा, लोगों का दिल जीतने की भी आपकी जिम्मेदारी है। ऐसी कोई ग़लती नहीं होनी चाहिए जिससे किसी भारतीय को नुक़सान पहुंचे।' उन्होंने कहा, 'मुझे आपकी बहादुरी और दृढ़ता पर विश्वास है। जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप जीत हासिल करेंगे।'