उमर अब्दुल्ला और फारूक़ अब्दुल्ला से नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद अब पीडीपी यानी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी अपनी पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती से मिल पाएगा। महबूबा भी दो महीने से हिरासत में हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पीडीपी के दस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महबूबा मुफ़्ती से मिलेगा। माना जा रहा है कि ब्लॉक डवलपमेंट काउंसिल यानी बीडीसी के चुनाव के मद्देनज़र इन मुलाक़ातों को मंज़ूरी दी गई है।