जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह को आदेश दिया है कि वे अपने बंगले को ध्वस्त कर दें। यह बंगला जम्मू के नगरोटा इलाक़े में बना है। जेडीए का कहना है कि इसे बिना इजाजत के बनाया गया है। इस बंगले के पास ही सेना के गोला बारूद का सब-डिपो भी है।