अनुच्छेद 370 में फेरबदल के वक़्त से एक साल से ज़्यादा समय तक हिरासत में रहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने का संकल्प लेते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा, बीजेपी के घोषणा पत्र से नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी यानी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी राज्य के झंडे को वापस लाने के लिए लड़ती रहेगी और विशेष दर्जे के लिए कश्मीर की लड़ाई को नहीं छोड़ेगी।
देश संविधान से चलेगा, बीजेपी के घोषणापत्र से नहीं: महबूबा मुफ़्ती
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 23 Oct, 2020
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने रिहा होने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने का संकल्प लेते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा, बीजेपी के घोषणा पत्र से नहीं।
