जानिए कश्मीर को: राजा हरि सिंह से पहले कैसा था जम्मू-कश्मीर?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 13 Aug, 2019
जम्मू-कश्मीर में फ़िलहाल स्थिति कुछ ठीक नहीं है। लेकिन क्या इसकी स्थिति पहले भी ऐसी रही है? कनिष्क से लेकर जहाँगीर, अंग्रेज़ शासन के आने तक कैसा था जम्मू-कश्मीर? इस सीरीज़ में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी से सुनिए कश्मीर की अनसुनी कहानियाँ। 'सत्य हिंदी' पर पेश है इसकी तीसरी कड़ी।
लेखक पत्रकार हैं और कनाडा की विंडसर यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आईआईएम-लखनऊ में रिसर्चर रह चुके हैं।