कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि घाटी से अगर एक भी कश्मीरी पंडित कर्मचारी को पलायन करना पड़ता है तो यह उनकी व्यक्तिगत नाकामी होगी। यह बात उन्होंने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कही।
एक भी कश्मीरी पंडित कर्मचारी का जाना मेरी व्यक्तिगत नाकामी: उमर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 7 Jun, 2022
कश्मीर में हालात फिर बिगड़ रहे हैं। कश्मीरी पंडित वहां से पलायन कर रहे हैं। जानिए, कश्मीर के तमाम मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा।

बता दें कि बीते कुछ महीनों से कश्मीर घाटी में एक बार फिर कश्मीरी पंडित आतंकियों के निशाने पर हैं।
बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने बीते कुछ दिनों में घाटी से पलायन किया है और केंद्र सरकार से उन्हें घाटी से बाहर ट्रांसफर करने की मांग को लेकर भी वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं।