पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी नेताओं के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भारत लगातार घिरता जा रहा है। अब तक 15 देश इसे लेकर अपना जोरदार विरोध दर्ज करा चुके हैं। बीजेपी की ओर से नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भी विरोध कम होता नहीं दिख रहा है।
पैगंबर पर टिप्पणी: अब तक 15 देशों ने दर्ज कराया विरोध, बढ़ रही नाराजगी
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर इस्लामिक देशों के जोरदार विरोध के कारण केंद्र सरकार और बीजेपी बुरी तरह घिर गई है।

बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों के खिलाफ विरोध करने वाले देशों में ईरान, इराक़, क़ुवैत, क़तर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। इन देशों ने बीजेपी नेताओं के बयानों को पैगंबर मोहम्मद साहब का अपमान बताया है।
क़तर की तरह ही क़ुवैत ने भी भारत के राजदूत को बुलाया था और कहा था कि इन बयानों के लिए भारत सरकार की ओर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जानी चाहिए और इनकी निंदा भी की जानी चाहिए।
इसके बाद भारत की ओर से कहा गया कि यह विचार शरारती तत्वों के हैं।