पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर अब अफगानिस्तान में हुकूमत चला रहे तालिबान ने अपना बयान जारी किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि वह भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह कट्टरपंथियों को इस्लाम का अपमान करने और मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने की इजाजत नहीं दे।
पैगंबर पर टिप्पणी: कट्टरपंथी तालिबान ने दिया भारत को ‘लेक्चर’
- दुनिया
- |
- |
- 7 Jun, 2022
अपनी हुकूमत में कट्टर नियमों को न मानने वालों पर जुल्म ढाने वाले तालिबान ने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर भारत से क्या कहा है?

हैरानी की बात यह है कि अपनी हुकूमत में कट्टर नियमों को लागू करने वाला तालिबान भारत को भाषण दे रहा है। बता दें कि अब तक कई इस्लामिक देश बीजेपी नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर अपना पुरजोर विरोध दर्ज करा चुके हैं।
इन देशों में ईरान, इराक़, क़ुवैत, क़तर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। इन देशों ने बीजेपी नेताओं के बयानों को पैगंबर मोहम्मद साहब का अपमान बताया है।