जम्मू और कश्मीर के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार कश्मीर टाइम्स के श्रीनगर कार्यालय को सोमवार को संपदा विभाग द्वारा सील कर दिए जाने के बाद अख़बार की संपादक अनुराधा भसीन ने कहा है कि कश्मीर के बारे में ज़मीनी हकीक़त बताने के लिये मुझे प्रतिशोध का निशाना बनाया गया है।
सच बताने के लिए 'कश्मीर टाइम्स' निशाने पर: अनुराधा भसीन
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 20 Oct, 2020

कश्मीर टाइम्स के श्रीनगर कार्यालय को सोमवार को सील कर दिए जाने के बाद अख़बार की संपादक अनुराधा भसीन ने कहा है कि कश्मीर के बारे में ज़मीनी हकीक़त बताने के लिये मुझे प्रतिशोध का निशाना बनाया गया है।
श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में कश्मीर टाइम्स कार्यालय, जिसे दशकों पहले संपदा विभाग द्वारा आवंटित किया गया था, को सोमवार सुबह सील कर दिया गया। कश्मीर टाइम्स की संपादक और प्रसिद्ध राजनीतिक विश्लेषक, अनुराधा भसीन ने ‘सत्य हिंदी’ से बातचीत में कहा,
‘हमें इमारत खाली करने के लिए विभाग द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया था। विभाग के अधिकारियों ने अचानक आकर कार्यालय को सील कर दिया।’ भसीन ने कहा, ‘क्योंकि मैं स्पष्ट रूप से स्थिति को प्रतिबिंबित कर रही हूँ और खुलकर बोल रही हूँ, इसलिए मुझे बदला लेने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।’