जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार देर रात एक सैन्य ठिकाने पर हमला करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ बुधवार को भी जारी है। गोलीबारी में पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। घटना में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य मुठभेड़ में आतंकी भी मारा गया है।
जम्मू कश्मीरः तीन दिनों में तीसरे आतंकी हमले को क्या माना जाए?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 12 Jun, 2024
जम्मू इलाके में पिछले तीन दिनों में तीसरी आतंकी हमला हुआ है। सेना के एक जवान के शहीद होने और 6 के घायल होने की सूचना आ रही है। सेना ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है। लेकिन असली चिन्ता का विषय यह है कि कश्मीर घाटी में हालात फिर बिगड़ रहे हैं। कहां तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उसके बाद घटनाएं और बढ़ गई हैं। जानिए पूरा मामलाः
