कश्मीर का वर्णन करने वाला एक प्रसिद्ध फ़ारसी दोहा है:
अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद बदतर हुई है जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 31 Jul, 2020

पिछले एक साल से कश्मीरियों को 4-जी इंटरनेट से वंचित रखा गया है और इससे छात्रों, व्यापारियों, पेशेवरों, आदि को भारी कठिनाई हो रही है।
'अगर फ़िरदौस बर रू-ए-ज़मीं अस्त
हमीं अस्त ओ हमीं अस्त ओ हमीं अस्त '
अर्थात -
'अगर स्वर्ग इस पृथ्वी पर मौजूद है,
तो वो यहीं है, यहीं है, यहीं है।'