जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से केंद्र सरकार लगातार राज्य में हालात सामान्य करने की कोशिशों में जुटी है और उसने हालात सामान्य होने का दावा भी किया है लेकिन शायद कश्मीर के लोग सरकार के फ़ैसले से बेहद नाराज़ हैं। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी ख़बर के मुताबिक़, कश्मीर के सभी कस्बों में चाहे वह आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर हो या उत्तरी कश्मीर, सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ लोग न तो स्थानीय बाज़ारों को खोल रहे हैं और न ही सड़कों पर वाहन दिखाई दे रहे हैं। और ऐसा तब हो रहा है जब प्रशासन की ओर से प्रतिबंधों में ढील दी गई है।