अमेरिका ने अपने सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान से वापस बुलाना शुरू किया और तालिबान लड़ाके एक के बाद ठिकानों पर क़ब्ज़ा करने लगे, उस समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गुटों की सक्रियता बढ़ गई है।
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ाबिज़ होते ही जम्मू-कश्मीर में बढ़ीं आतंकवादी वारदातें
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 30 Aug, 2021
क्या यह महज संयोग है कि अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना के हटने और तालिबान के काबिज होते ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वारदातों में इजाफ़ा हुआ है?

ख़ास कर जब तालिबान ने काबुल पर नियंत्रण कर लिया, उसके बाद से इन गुटों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर दबाव बढ़ा दिया है।
नतीजा यह है कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों व नेताओं पर हमले और इससे जुड़ी दूसरी वारदात बढ़ने लगी हैं। यह महज इत्तिफाक है या आने वाले समय का संकेत है?