अगस्त 2019 में विशेष राज्य का दर्जा और अनुच्छेद 370 को ख़त्म किए जाने के बाद से एक साल तक बिना इंटरनेट और फिर 2जी के जरिये काम कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों की मुश्किलें अब ख़त्म होने वाली हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रधान सचिव (ऊर्जा और सूचना) रोहित कंसल ने शुक्रवार को बताया है कि पूरे राज्य में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल किया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल 15 अगस्त के बाद जम्मू और कश्मीर के एक-एक जिले में इंटरनेट सेवा को ट्रायल के आधार पर फिर से शुरू किया गया था। 18 महीने तक राज्य के लोग बिना या धीमे इंटरनेट के कारण परेशान रहे।