सोमवार तड़के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आर्मी मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, मुठभेड़ में पुलवामा में सीआरपीएफ़ जवानों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद ग़ाज़ी उर्फ़ कामरान को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ 12 घंटे तक चली। सेना को पुलवामा हमले के बाद से ही ग़ाज़ी की तलाश थी। ग़ाज़ी पाकिस्तान का रहने वाला था। मुठभेड़ में एक अन्य जवान भी घायल हो गया है।
सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड
- देश
- |
- |
- 18 Feb, 2019
पुलवामा में एक बार फिर आतंकी गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। सोमवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। दो आतंकी मारे गये हैं।
