शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद का अयोध्या कूच का कार्यक्रम आख़िरकार निरस्त हो गया। इसका कारण अचानक उनकी तबियत ख़राब होना और पुलवामा में सीआरपीएफ़ के जवानों पर आतंकी हमला बताया गया। बनारस में स्वामी स्वरूपानंद ने ख़ुद अयोध्या कूच के कार्यक्रम को निरस्त करने का एलान कर यह भी संदेश जारी किया कि जो लोग अयोध्या के लिए चल पड़े हैं वे अपने घरों को वापस लौट जाएँ।