पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फ़ैसल को बुधवार दोपहर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया और वहाँ से उन्हें कश्मीर वापस भेज दिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, फ़ैसल इस्तांबुल जाने की कोशिश में थे लेकिन उन्हें देश छोड़ने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया और कश्मीर में नज़रबंद कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही शाह फ़ैसल केंद्र सरकार के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे हैं। फैसल ने कहा था कि सरकार के फ़ैसले से अस्सी लाख लोग घरों में क़ैद हो गए हैं।