फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान बातचीत के जरिए विवादों को खत्म नहीं करते हैं तो कश्मीर का भी गज़ा और फिलिस्तीन जैसा ही हश्र होगा।
फारुख अब्दुल्ला ने क्यों कहा- कहीं कश्मीर का गज़ा जैसा न हाल हो जाए?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 26 Dec, 2023
जम्मू कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए क्या रास्ता हो सकता है? आख़िर फारुक अब्दुल्ला क्यों कह रहे हैं कि पाकिस्तान से बातचीत ज़रूरी है? ऐसा नहीं होने पर ग़ज़ा और फिलिस्तीन से तुलना क्यों?

उन्होंने पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की। पत्रकारों से बातचीत में अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, 'हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं' और इस बात पर जोर दिया कि अगर मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे गए तो भारत और पाकिस्तान दोनों समृद्ध होंगे।