दशकों पुरानी आपसी प्रतिद्वंद्विता छोड़कर पहली बार साथ आईं जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने अपने गठबंधन का नेता तो चुन ही लिया है आगे की रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। राज्य के विशेष दर्जे को ख़त्म करने और अनुच्छेद 370 में फेरबदल के ख़िलाफ़ बने इस गठबंधन- 'पीपुल्स एलायंस फ़ॉर गुप्कर डिक्लेरेशन' का नेतृत्व फारूक अब्दुल्ला करेंगे। जम्मू कश्मीर के झंडे और संविधान को निरस्त किए जाने के विरोध में और राज्य के विशेष दर्जे को बहाल करने के लिए इस गठबंधन ने प्रतीकात्मक तौर पर अपना झंडा राज्य के पूर्व झंडे को अपनाया है।
गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर का पुराना झंडा अपनाया, फारूक होंगे नेता
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 25 Oct, 2020
दशकों पुरानी आपसी प्रतिद्वंद्विता छोड़कर पहली बार साथ आईं जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने फारूक अब्दुल्ला को गठबंधन का नेता चुना। गठबंधन ने अपना झंडा राज्य के पूर्व झंडे को अपनाया है।

इस मामले में नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीडीपी और कुछ अन्य दलों की बैठक हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती, पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स के सज्जाद लोन, पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के जावेद मीर और सीपीआई (एम) के मुहम्मद यूसुफ़ तारीगामी भी कई बार मिल चुके हैं।