अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद आर्थिक व अन्य मुश्किलों का सामान कर रहे जम्मू-कश्मीर को थोड़ा सा राहत देने की कोशिश की गई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के व्यापारी वर्ग के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया है।
कश्मीर: व्यापारी वर्ग के लिए 1350 करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान, मिलेगी राहत?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 19 Sep, 2020
अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद आर्थिक व अन्य मुश्किलों का सामान कर रहे जम्मू-कश्मीर को थोड़ा सा राहत देने की कोशिश की गई है।

इसके अलावा जिन व्यापारियों ने पैसा उधार लिया है, उन्हें बिना किसी शर्त के 6 महीने के लिए 5 फीसदी आर्थिक सहायता देने का भी फ़ैसला किया गया है। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि इससे रोज़गार के मौक़े पैदा होने में बढ़ी मदद मिलेगी। राज्यपाल ने कहा है कि इस पैकेज के अलावा व्यापारियों को राहत देने के लिए आत्मनिर्भर भारत सहित कुछ अन्य क़दम भी उठाए गए हैं।
इसके अलावा पानी-बिजली के बिलों में 1 साल तक 50 फ़ीसदी डिस्काउंट देने का भी फ़ैसला किया गया है।