जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर रविवार को हुए दो धमाकों को 'आंतकवादी हमला' क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस, वायु सेना और दूसरी एजेंसियाँ इसकी जाँच कर रही हैं।
जम्मू एअर बेस पर हुआ धमाका आतंकवादी हमला, ड्रोन का इस्तेमाल : पुलिस
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 28 Jun, 2021
जम्मू के वायु सेना के एक स्टेशन के अंदर देर रात 2 बजे दो धमाके हुए हैं। भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है। जहाँ ये धमाके हुए हैं उसे उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र बताया जा रहा है।

दिलबाग सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "जम्मू पुलिस ने 5-6 किलो वजन का एक और विस्फोटक बरामद किया है। यह विस्फोटक लश्कर के एक ऑपरेटिव को मिला था जो उसे शहर के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने की फिराक में था। इस बरामदगी से शहर में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है।"
उन्होंने इसके आगे कहा, "पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ चल रही है। विस्फोट के नाकाम हुए प्रयास के सिलसिले में और भी संदिग्धों के पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई अड्डे में हुए विस्फोटों पर भी काम कर रही है।"