जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर रविवार को हुए दो धमाकों को 'आंतकवादी हमला' क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस, वायु सेना और दूसरी एजेंसियाँ इसकी जाँच कर रही हैं।
दिलबाग सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "जम्मू पुलिस ने 5-6 किलो वजन का एक और विस्फोटक बरामद किया है। यह विस्फोटक लश्कर के एक ऑपरेटिव को मिला था जो उसे शहर के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने की फिराक में था। इस बरामदगी से शहर में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है।"
उन्होंने इसके आगे कहा, "पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ चल रही है। विस्फोट के नाकाम हुए प्रयास के सिलसिले में और भी संदिग्धों के पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई अड्डे में हुए विस्फोटों पर भी काम कर रही है।"
जम्मू के वायु सेना के एक स्टेशन के अंदर देर रात 2 बजे दो धमाके हुए। जहाँ ये धमाके हुए हैं उसे अति सुरक्षा वाला क्षेत्र बताया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार इन धमाकों में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। सुबह होते ही मौक़े पर बम को निष्क्रिय करने वाला दल पहुँचा। आगे की जाँच की जा रही है।
इन विस्फोटों को लेकर भारतीय वायुसेना ने कहा है, 'जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। एक ने एक इमारत की छत को मामूली नुक़सान पहुँचाया जबकि दूसरा एक खुले क्षेत्र में फटा।'
There was no damage to any equipment. Investigation is in progress along with civil agencies.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2021
वायुसेना ने कहा है कि किसी भी उपकरण को कोई नुक़सान नहीं हुआ और सिविल एजेंसियों के साथ जाँच जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के दिलबाग सिंह ने कहा है कि इस हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है और उसके जरिए बम गिराए गए हैं। लेकिन ये देशी बम थे।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh spoke to Vice Air Chief, Air Marshal HS Arora regarding today’s incident at Air Force Station in Jammu. Air Marshal Vikram Singh is reaching Jammu to take stock of the situation.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 27, 2021
जम्मू हवाईअड्डा रनवे और वायु यातायात नियंत्रण भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में हैं, और इसका उपयोग यात्री उड़ानों को संचालित करने के लिए भी किया जाता है।
अपनी राय बतायें